Amazon par Shopping Kaise Karte hain
Online shopping kaise karte hain. क्या आप जानना चाहते है कि अमेज़न से ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करे. इस पोस्ट में जानेंगे कि amazon पर कोई सामान order कैसे करते है। इंटरनेट से किसी सामान को Purchase करने के कई दूसरे वेबसाइट भी है, जैसे Flipkart, snapdeal, Ebay etc. लेकिन आज इस पोस्ट में सीखेंगे कि अपने मोबाइल से Amazon App पर ऑनलाइन Shopping कैसे करे, और कोई भी सामान कम दाम में कैसे ख़रीदे। Online shopping करने पर आपको बहुत अच्छे Discount मिल जाते है। ऑनलाइन सस्ता shopping करके आप अपने पैसे की बचत कर सकते है। अब तो ऑनलाइन shopping करना बहुत ही आसान हो गया है। आप घर बैठे किसी भी सामान (Product) जैसे Mobile, Laptop Woman beauty products, Saree, lehenga, Wedding Dress, kids Clothes etc का आर्डर कर सकते है. Online shopping kaise karte hain.
आज आप India की सबसे Popular Online shopping site Amazon.in के बारे में जानेंगे जिससे आप घर बैठे Easy shopping कर सकते है. आपके जानकारी के लिए मैं बता दूँ की Amazon एक बहुत ही भरोसेमंद online shopping platform है जिससे शॉपिंग करने में किसी तरह की कोई रिस्क नही होता है। Amazon India से ऑनलाइन shopping में अगर आपको कोई समान पसंद ना आये तो उसे Free में return करने का भी option होता है ।
[In this post you will learn how to buy online from amazon app in simple steps. You can easily order items online from e-commerce sites like Amazon and pay by cash on delivery mode. It is now very easy for consumers to purchase things online by sitting at their home.]
Amazon से Online Shopping कैसे करे |
ऑनलाइन amazon पर shopping करने के लिए सबसे पहले आपको amazon पर अपना अकाउंट बनाना होगा. amazon Account बनाने के लिए निचे के स्टेप्स को फॉलो करे।
अमेज़न ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करे?
1. अमेज़न शॉपिंग ऑनलाइन के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में Amazon App Install कर लीजिये।इसके बाद App को Open करे.
अब आपको स्क्रीन के ऊपर दायें तरफ (Right Side) में SignUp लिखा हुआ होगा, उस पर क्लिक करे।'
2. अगर amazon पर आपका अकाउंट नहीं है तो 'Create Account' पर क्लिक करे।
3.आपने नाम, मोबाइल नंबर और Password (Name, Mobile Number & Password) देनेके बाद Continue पर क्लिक करना है।
4.इसके बाद "Verification required" का एक Popup पेज ओपन होगा ।
उसमे OK पर क्लिक करे।
अब आपका Amazon पर आपका Account खुल चूका है
Read:* ऑनलाइन सामान खरीदने के टॉप 7 शॉपिंग वेबसाइट्स
अब आपको स्क्रीन के ऊपर दायें तरफ (Right Side) में SignUp लिखा हुआ होगा, उस पर क्लिक करे।'
2. अगर amazon पर आपका अकाउंट नहीं है तो 'Create Account' पर क्लिक करे।
3.आपने नाम, मोबाइल नंबर और Password (Name, Mobile Number & Password) देनेके बाद Continue पर क्लिक करना है।
4.इसके बाद "Verification required" का एक Popup पेज ओपन होगा ।
उसमे OK पर क्लिक करे।
अब आपका Amazon पर आपका Account खुल चूका है
Read:* ऑनलाइन सामान खरीदने के टॉप 7 शॉपिंग वेबसाइट्स
Amazon par Shopping kaise Kare?
Amazon पर आपका अकाउंट खुल जाने के बाद, आप ऑनलाइन कोई भी सामान खरीद सकते है। ऑनलाइन कोई सामान कैसे ख़रीदा जाता है।इसको जानने के लिए निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें .1.आपको जो भी सामान खरीदना है उसको Search Box में लिखे और सर्च करे ।
2. जिस प्रोडक्ट को खरीदना हे तो Buy Now पर क्लिक करे.
इससे वो प्रोडक्ट cart में चला जायेगा.
3. उस सामान को मंगाने के लिए cart में जाकर Proceed to Checkout पर क्लिक करना होता है .
4. इसके बाद 'enter a shopping address' का एक पेज खुलेगा. उसमे आपको अपना पूरा address details देना है .
आप अपना नाम name, address, city, state, Pincode, mobile number, Landmark enter कीजिये.
इसके बाद " continue " पर क्लिक करें.
5. अब payment option select करें. Credit card, debit card, net banking या COD (cash on delivery) में से आप किस तरीके से payment करना चाहते है.
6. इसके बाद आपका Order Confirm होने पर आपका मोबाइल नंबर पर एक massage आएगा। उसमे Oder number, Delivery date लिखा होगा.
सामान कहाँ तक आया, कैसे पता करें ? Track Product Online.
अमेज़न पर सामान आर्डर करने के बाद Track कैसे करें।
1. "Your Orders" में जाएँ .
1. "Your Orders" में जाएँ .
2. जिस product को track करना है उसके सामने के Track Package button पर click करें.
इससे पता चल जायेगा कि आपका product कहाँ तक पहुंचा.
आपने देखा कि ऑनलाइन शॉपिंग करना कितना आसान होता है.और इसका सही तरीका क्या है। सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें payment के लिए COD- cash On Delivery की सुविधा भी उपलब्ध है. अगर आपके पास Amazon Prime है तो किसी भी Amazon Full filled products के लिए कोई भी delivery charge भी नहीं लगेगा।
अमेज़न ऑनलाइन शॉपिंग क्लॉथ
अमेज़न से क्लॉथ की ऑनलाइन शॉपिंग करना बहुत आसान हैं. और अमेज़न शॉपिंग के जरिये Clothes पर भारी छूट भी आपको मिल सकता हैं. अमेज़न अलग अलग अवसर पर Sale Offer देता हैं. जिससे आपके पसंद के कपड़ो पर अच्छा डिस्काउंट मिलता है.
अमेज़न प्राइम शॉपिंग (Amazon prime shopping)
अमेज़न प्राइम एक ऐसी सर्विस हैं जो अमेज़न द्वारा ऑफर किया जाता है. इसको कोई भी amazon user ज्वाइन कर सकता हैं. जिसके लिए एक निश्चित मासिक शुल्क देना होता हैं. Amazon Prime join करने के कई फायदे हैं जैसे Amazon Prime day पर बेहतरीन deals, अमेज़न शॉपिंग पर unlimited free delivery, मनोरंजन के लिए Amazon Prime Videos, music etc.
आपने सिख लिया की amazon से online shopping kaise karen. आप किसी भी तरह की खरीददारी घर बैठे कर सकते है. अगर इस पोस्ट से related आपका कोई सुझाव या सवाल हो तो हमें Comment करके जरुर बतायें.
Tags- online shopping kaise karen, amazon se shopping kaise karen, ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें, अमेज़न शॉपिंग ऑनलाइन.
अमेज़न ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करे (2023)
Reviewed by VK Singh
on
June 05, 2023
Rating: