Check Kaise Bhara Jata hai?
Bank Cheque कैसे भरे. इस post में सीखेंगे कि बैंक का चेक कैसे भरते है. अगर आपके पास बैंक अकाउंट है तो आपको Bank Check भरना आना चाहिए. Cheque से किसी को ऑफलाइन payment करना बहुत आसान होता है. जब किसी को payment करना हो तो बस उसे एक cheque को भरके थमा दीजिए, इसके लिए आपको कोई account number याद रखने की जरूरत नही होती है। आपका account no. आपके cheque पर पहले से अंकित होगा। आपको बस check भरने के बाद अपना signature करना होता हैं. check kaise bhara jata hai, इससे जुड़ी पूरी जानकारी आपको दिया जायेगा।आप check से किसी को भी घर बैठे बहुत आसानी से payment कर सकते है। जिसके लिए आपको कही जाने की जरूरत नही और ना ही internet connection की जरूरत होती हैं । अगर आपके पास चेक बुक और आपके बैंक अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस हैं तो आप किसी को भी चेक के माध्यम से पेमेंट कर हैं। कई बार हमे यह समझ कि बैंक Cheque कैसे भरें। आज कल ज्यादातर काम online या ATM से हो जाता है। तो हमे cheque कि ज्यादा जरूरत नही पड़ती। । अगर आपको cheque भरना नही आता इस post को पढ़कर check bharne ka tarika आसानी से सीख सकते है. चलिए अब हम step by step जानते हैं कि बैंक चेक कैसे भरें।
Bank Check कैसे भरे ? How to fill a bank cheque ?
1. Pay -इस कॉलम में सबसे पहले जिसको रूपये देने है। उसका नाम लिखना होता है । लेकिन याद रहे कि नाम लिखने से पहले खाली जगह बिलकुल ना छोड़े. क्योकि अगर आपका cheque किसी गलत हाथ में चला गया तो उस नाम के साथ छेड़खानी ना कर सकें.
ठीक इसी तरह नाम लिखने के बाद (या बीच में ) भी कोई जगह ना छोड़े. इसके लिए नाम लिखने के बाद एक सीधी लाइन खीच दे. नीचे दिए इमेज को देखकर आप समझ सकते है कि किस तरह से नाम और बाकी details लिखना है.
Image Source - StepupMoney
2. RUPEES -
जितने रूपये pay करना है उसको शब्दों में लिखे । शब्दों में अमाउंट लिखने के बाद ONLY (मात्र ) जरूर लिख दे.
इसके बाद amount अंको मे लिखना होता है. अमाउंट लिखते से पहले कोई जगह नही छोड़े. और उसके बाद /- बना दे. ध्यान दे कि /- से पहले भी कोई जगह नही छूटनी चाहिए.
3. Date -
चेक के ऊपर राइट साइड में date लिखने के लिए दिया होगा। जिस दिन आप किसी को देने के लिए cheque भर रहे है। उस दिन की date लिखना होता हैं.
4. Signature-
इसके बाद नीचे जहाँ Authorized Signatory (या आपका नाम ) लिखा होता है उसके ठीक उपर अपना sign कर दीजिये. ध्यान दे कि आपका sign सही होना चाहिए. अगर जरुरत पड़े तो दो बार sign करें. जैसा की उपर Image में दिखया गया है.
जिसको रूपये देने है। उसका नाम अच्छी तरह से देख ले कि कही कोई गलती तो नही है ।
Please Note-
(i) चैक भरते समय अपना sign को अच्छे करे । क्योकि ये सबसे ज्यादा important है। अगर बैंक अधिकारी को आपके sign पर जरा सा भी शक हुआ तो वो आपका cheque रोक सकता है।
(ii) cheque में Overwriting ना करे. अगर cheque भरने में कोई गलती हो जाये तो उस cheque को Cancel करके दुसरे नए cheque को फिर से भरें.
(iii) जैसा कि उपर इमेज में दिखाया गया है - ‘OR BEARER’ को कैंसिल कर दीजिये. उपर लेफ्ट कार्नर में ‘A/C Payee' (खाता धारी ) लिखे. इसका मतलब जिसका नाम cheque में लिखा गया है सिर्फ उसी को ही पैसे मिल सकता है. और कोई दूसरा उस चेक से पैसे नही ले पायेगा.
Also Read -
* SBI ATM / Debit Card Online Apply कैसे करें ?
अब आपने सिख लिया कि बैंक चेक कैसे भरा जाता है. मुझे उम्मीद है की ये post आपके लिए useful रहा होगा. इसी तरह के updates को सीधा अपने email में पाने के लिए हमारे Newsletter को फ्री में सब्सक्राइब कर सकते है.
Tags- Bank Check कैसे भरे, बैंक चेक भरना, चेक कैसे जमा करें, बैंक में चेक कैसे लगाये, सेल्फ चेक, चेक से पैसे निकालना, check bharne ka tarika, bank check kaise bhare hindi, check book kaise bhare.
Please Note-
(i) चैक भरते समय अपना sign को अच्छे करे । क्योकि ये सबसे ज्यादा important है। अगर बैंक अधिकारी को आपके sign पर जरा सा भी शक हुआ तो वो आपका cheque रोक सकता है।
(ii) cheque में Overwriting ना करे. अगर cheque भरने में कोई गलती हो जाये तो उस cheque को Cancel करके दुसरे नए cheque को फिर से भरें.
(iii) जैसा कि उपर इमेज में दिखाया गया है - ‘OR BEARER’ को कैंसिल कर दीजिये. उपर लेफ्ट कार्नर में ‘A/C Payee' (खाता धारी ) लिखे. इसका मतलब जिसका नाम cheque में लिखा गया है सिर्फ उसी को ही पैसे मिल सकता है. और कोई दूसरा उस चेक से पैसे नही ले पायेगा.
Also Read -
* SBI ATM / Debit Card Online Apply कैसे करें ?
अब आपने सिख लिया कि बैंक चेक कैसे भरा जाता है. मुझे उम्मीद है की ये post आपके लिए useful रहा होगा. इसी तरह के updates को सीधा अपने email में पाने के लिए हमारे Newsletter को फ्री में सब्सक्राइब कर सकते है.
Tags- Bank Check कैसे भरे, बैंक चेक भरना, चेक कैसे जमा करें, बैंक में चेक कैसे लगाये, सेल्फ चेक, चेक से पैसे निकालना, check bharne ka tarika, bank check kaise bhare hindi, check book kaise bhare.
Bank चेक कैसे भरे (Check Book Kaise Bhare)
Reviewed by VK Singh
on
October 21, 2022
Rating: